संस्कृत सीखेंसंस्कृत सीखें

संस्कृत सीखें पाठ-05

“भारतस्य प्रतिष्ठे द्वे संस्कृतं संस्कृतिस्तथा” 

संस्कृत विश्व की सबसे प्राचीन भाषा है। संस्कृत को देवों की भाषा भी कहा गया है अर्थात सबसे शुद्ध एवं प्रासंगिक भाषा के रूप में भारतीय समाज में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में प्रसिद्धि प्राप्त है।

वर्तमान में संस्कृत भाषा के प्रति लोगों की रूचि धीरे-धीरे बढ़ रही है। आज हम संस्कृत भाषा सीखने हेतु पंचम पाठ प्रारंभ कर रहे हैं जिसमें आज सब्जियों के नामों को संस्कृत में जानेंगे। जिनका हम नित्य व्यवहार में प्रयोग कर सकते हैं। यह भी देखें- संस्कृत सीखें पाठ-04 | रंगो के नाम संस्कृत में


आइए हम भी संस्कृत भाषा को जानने का प्रयास करते हैं –

यह भी देखें- आइए हम भी संस्कृत सीखें |संस्कृत सीखें पाठ-01

सब्जियों के नाम संस्कृत में जानें

हिन्दी मेंसंस्कृत में
सब्जीशाकः, शाकम्
फूल गोभीगोजिह्वा
टमाटररक्ताङ्गकः
बैगनवृन्ताकः
प्याजपलाण्डुः
आलूआलुकः
लौकीअलाबु
तरकारीशाकः
सीवाशीतशिवा
परवलपटोलः
सिंघाड़ाशृंगाटकः
तरोईकोशातकी
कोंहड़ाकोषफलम्
ओलासूरणः
करैलाकारवेल्लः
गाजरगुञ्जनम्
सलगमगुञ्जनम्
पालकपालकः
मटरकलायः
सेमशिम्बी
पत्ता गोभीकपिशाक
अदरकआद्रकम्
बड़ी मिर्चकटुवीरा
भिंडीभिण्डिका
खीराचर्भटि:
बधुवावास्तुकम्
धनियाधान्याकम्
भिन्डीरामकोशातकी
चुकंदरपालङ्क
हिंगहिंगू
गांठगोभीकंदशाकम्
हल्दीहरिद्रा
शतावरीसूक्ष्मपत्त्रिका
कद्दूकुषमांड
हाथी चकभक्ष्यमूल सूर्यमूखी
ककड़ीकर्कटी
अजवायनगन्धपत्त्रिका, अजमोदिका
काबुली चनाचणक
मिर्चमरीचं
दालचीनीदारुचिनी
हरी मिर्चहरित-मरीचं
सोआवज्रपुष्पा
मशरूमछत्त्र, पालघ्न
हरी फलीहरित-शिबिका
लहसुनलशुनं
हरा प्याजहरित-पलाण्डुः
मसूरमसूर:
तुरईकोशातकी
अजवायन की पत्तीअजमोद पत्र:
दौनी, मेंहदीमेंधीका
शकरकंद (मीठा आलू)शकरकन्दः
नेनुवाजालिनी
करौंदाआमलकी
कटहलपनसम्
कुंदरू, कुन्दरीकुन्दरू:
शिमला मिर्चमहामरीचिका
पुदीनाअजगंध:
सागशाकम्
सरसोंसर्शपः
केसरअग्निशाखा
टिंडाटिंडीश:

यह संस्कृत सीखने का पंचम पाठ है। इसका अभ्यास अधिक से अधिक करें। जितना अधिक अभ्यास रहेगा उतना शीघ्र संस्कृत सीख सकेगें।

।।। जयतु संस्कृतं जयतु भारतम् ।

सौजन्य- sanskritduniya.com

यह भी देखें- संस्कृत सीखें | पाठ- 02

यह भी पढ़े- संस्कृत सीखें पाठ-03

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *