वास्तु टिप्सवास्तु टिप्स

दिवाली के शुभ अवसर पर अपनाएं यह वास्तु टिप्स। होगी धन एवं सुख समृद्धि नहीं होंगे मनमुटाव:- दीपावली के इस शुभ अवसर पर हम किन-किन वास्तु नियमों का पालन कर घर में सुख शांति एवं धन समृद्धि पा सकते हैं। इन सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए आज के लेख में हम दिवाली के शुभ अवसर पर निम्नलिखित वास्तु टिप्स नियमों का पालन कर अपने घर में सुख समृद्धि ला सकते हैं।

यह भी पढ़े- धनतेरस कब है? जानें, इसका पौराणिक महत्त्व

वास्तु शास्त्र को हम व्यवस्थित जीवन शैली बनाने में सबसे ज्यादा सहयोगी शास्त्र के रूप में देख सकते हैं। भारतीय परंपरा में यही एकमात्र ऐसा शास्त्र है जो हमारे लिए व्यवस्थित जीवन जीने के साथ-साथ सुख एवं धन समृद्धि के रास्ते भी खोलता है।

  1. सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर घर में झाड़ू पोछा करने से पहले कुंभ में अथवा घड़े में पानी भरकर रखें। यदि आप शहर में रहते हो तो अपनी व्यवस्था अनुसार पानी पीने वाले बर्तन को साफ कर उसमें सबसे पहले पानी भरें। और गांव में रहते हैं तो अपने उपलब्ध प्याऊ स्थान से पानी लाकर रखें। उसके बाद ही झाड़ू पोंछा करें।
  2. घर में सकारात्मक ऊर्जा अथवा पॉजिटिव एनर्जी के लिए सप्ताह में दो से तीन बार गुग्गल धूप अवश्य करें। गुग्गल धूप में बहुत सारी ऐसी सामग्री मिली होती है जो घर के अंदर नेगेटिव ऊर्जा को समाप्त करता है और सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखता है।
  3. घर की हमेशा साफ सफाई रखें। घर में कभी भी मकड़ी के जाले ना आने दे। क्योंकि कहा जाता है जहां स्वच्छता रहती है वहां लक्ष्मी का वास होता है। अतः घर की हमेशा साफ सफाई एवं स्वच्छता रखें।
  4. घर के खिड़की दरवाजे अगर खोलते समय अथवा बंद करते समय आवाज करें तो उनमें तेल आदि डालकर कर ठीक करें। दरवाजे और खिड़कियों की इस तरह की आवाज वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ नहीं मानी जाती है। अतः दिवाली के शुभ अवसर पर इस प्रकार के कार्यों पर भी ध्यान अवश्य दें।

यह भी पढ़े- धनतेरस के शुभ अवसर पर अपनाएं ये 7 उपाय | वर्ष भर नहीं होगी धन की कमी

  1. घर में कभी भी टूटा फूटा फर्नीचर कुर्सी-मेज आदि ना रखें। यदि बदल नहीं सकते हो तो उसको ठीक करवा कर रखें। यह सभी बातें वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की समृद्धि से जुड़ी होती है।
  2. घर में कभी भी बंद घड़ी ना रखें। उसमें सैल आदि डालकर उसको चार्ज करके रखें और उसमें सही समय भी ठीक करके रखें। बंद घड़ी घर में नकारात्मक वातावरण बनाती है जिससे मनमुटाव और अन्य नकारात्मक बातें होने लगती है। अतः दिवाली से पहले घर की साफ सफाई करते समय इस प्रकार घड़ी जैसे महत्वपूर्ण घटक पर भी ध्यान दें।
  3. घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए कभी भी प्लास्टिक के पेड़-पौधों का प्रयोग ना करें। उसकी जगह तुलसी जैसे छोटे-छोटे पौधों का प्रयोग करें। यह पौधे वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर में सकारात्मक वातावरण भी बनाते हैं और स्वच्छ एवं सुंदर भी लगते हैं।
  4. घर के मुख्य द्वार पर हल्दी से रंगोली बनाना ज्यादा शुभ कर रहता है। क्योंकि हल्दी आयुर्वेदिक दृष्टि से भी गुणकारी रहती है और उसकी खुशबू से घर के अंदर कीट पतंग एवं कीड़े भी प्रवेश नहीं करते हैं। धार्मिक दृष्टि से भी हल्दी को ज्यादा पवित्र माना जाता है।

यह भी पढ़े- वास्तुशास्त्र के अनुसार वाटिका निर्माण

यह भी पढ़े- घर की इस दिशा में कूड़ेदान को कभी ना रखें, अन्यथा होगी हानि

यह भी पढ़े- सुख शान्ति एवं समृद्धि के लिए अपनाएं ये वास्तु उपाय

यह भी पढ़े- नवविवाहित जोड़े हेतु बेडरूम वास्तु टिप्स

यह भी पढ़े- बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु वास्तु टिप्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *