संस्कृत प्रार्थना | सरस्वती वन्दना | Sanskrit Prathna| Saraswati Vandana– भारतीय ज्ञान परम्परा में ज्ञान की देवी सरस्वती को माना गया है। अतः उस विद्या की देवी माँ सरस्वती की संस्कृत प्रार्थना करके उनको प्रश्न्न किया जा सकता है। सरस्वती माँ की वन्दना करने के लिए हम् निम्न प्रार्थना को प्रतिदिन प्रातः कर सकते है।
यह भी देखें- संस्कृत में गिनती (संख्याज्ञान)
संस्कृत प्रार्थना | सरस्वती वन्दना | Sanskrit Prathna| Saraswati Vandana
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा ॥
शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्।
हस्ते स्फाटिकमालिकां विदधर्ती पद्मासने संस्थिताम्
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम् ।।
यह भी पढ़े- संस्कृत का महत्त्व
संस्कृत प्रार्थना का अर्थ हिन्दी में
जो विद्या की देवी भगवती सरस्वती कुन्द के फूल, चंद्रमा, हिमराशि और मोती के हार की तरह धवल वर्ण की हैं और जो श्वेत वस्त्र धारण करती हैं, जिनके हाथ में वीणा-दण्ड शोभायमान है, जिन्होंने श्वेत कमलों पर आसन ग्रहण किया है तथा ब्रह्मा, विष्णु एवं शंकर आदि देवताओं द्वारा जो सदा पूजित हैं, वही संपूर्ण जड़ता और अज्ञान को दूर कर देने वाली मां सरस्वती हमारी रक्षा करें।
जिनका रूप श्वेत है, जो ब्रह्मविचार की परम तत्व हैं, जो सब संसार में फैले रही हैं, जो हाथों में वीणा और पुस्तक धारण किये रहती हैं, अभय देती हैं, मूर्खतारूपी अन्धकार को दूर करती हैं, हाथ में स्फटिकमणि की माला लिए रहती हैं, कमल के आसन पर विराजमान होती हैं और बुद्धि देनेवाली हैं, उन आद्या परमेश्वरी भगवती सरस्वती की मैं वन्दना करता हूँ ।
यह भी देखें- जन्मदिन की बधाई संस्कृत में | Birthday wishes message in sanskrit
यह भी देखें- विद्या पर आधारित संस्कृत श्लोक
यह भी पढ़े- संस्कृत प्रहेलिका | Sanskrit Riddles | Sanskrit prahelika
यह भी पढ़े- संस्कृताक्षरि | संस्कृत श्लोक | संस्कृत सुभाषित-01