सुख शान्ति एवं समृद्धि के लिए अपनाएं ये वास्तु उपाय:– घर का वातावरण हमारे ऊपर विशेष रूप से प्रभाव डालता है इसमें कोई संदेह नहीं है। और वही वातावरण हमें सुख शांति और समृद्धि की ओर ले जाने वाला होता है और अगर वातावरण अच्छा नहीं होगा तो घर में हमेशा अशांति तनाव लड़ाई झगड़े इस प्रकार की अशांति बनी रहती है। ऊर्जा का प्रभाव अपने स्थान पर बना रहता है। और वही उर्जा अगर नकारात्मक हो तो उस स्थान पर मन अशांत रहता है। और अगर मन अशांत रहेगा तो हम सही ढंग से अपने नित्य कार्यों को नहीं कर सकेंगे। और दूसरी ओर अगर वही उर्जा सकारात्मक होगी तो उस स्थान पर हमारा स्वाभाविक रूप से कार्य को करने के लिए मन भी लगेगा। और वहां पर एक अलग प्रकार की शांति और उसका प्रभाव दिखता है। यह भी पढ़ें- बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अपनाएं यह वास्तु टिप्स
प्रत्येक व्यक्ति यही चाहता है कि उसके घर का वातावरण अच्छा रहे। वह अपने घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए अनेक प्रकार के कार्यों को करने में लगा रहता है जैसे- घर में पूजा पाठ, हवन, साफ सफाई, सारा सामान व्यवस्थित रखना इत्यादि इत्यादि। परंतु बहुत कुछ करने के उपरांत भी कई बार ऐसे वास्तु दोष घर में रह जाते हैं जिसकी जानकारी हर किसी को नहीं हो पाती और जिससे घर में सुख शांति भंग हो जाती है तब व्यक्ति सोचता है कि मैं तो घर में वह सब कार्य कर रहा हूं जो करने चाहिए। तब क्या किया जाए जिससे सब ठीक हो जाए….. तो इसका उत्तर है वास्तु उपाय।
सुख शान्ति एवं समृद्धि के लिए वास्तु उपाय
ऐसे क्या वास्तु उपाय हैं जिनको करने पर हम वास्तु दोष जैसे कारणों का पता लगाकर उन्हें दूर कर सकते हैं। आइए आज हम जानेंगे की घर में सुख समृद्धि लाने के लिए कौन-कौन से वास्तु उपाय हो सकते हैं-
- सबसे पहले ध्यान दें कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा ना तैयार हो इसके लिए आप अपने घर में सूर्य की रोशनी पूर्ण रूप से पढ़ने दे यदि सीधी रोशनी घर में नहीं पड़ती हो तो क्रिस्टल का प्रयोग करें जिससे की आपके घर के अंदर सूर्य की तेज किरणों पढ़े और नकारात्मक उर्जा समाप्त होकर सकारात्मक ऊर्जा में बदल जाए।
- शयनकक्ष के नीचे जूते चप्पल और इस तरह की अनेक चीजों को इकट्ठा ना होने दें इससे नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा मिलता है और मानसिक परेशानियां तथा रोग भी बढ़ते हैं। वैसे भी हमारी भारतीय परंपरा में जूते चप्पल हमेशा घर से बाहर ही खोलने चाहिए।
घर के अंदर प्रवेश करने से पहले अपने हाथ पैर और मुंह धो कर ही आना चाहिए। यह बात कोरोना जैसे संक्रमण के समय स्वयं सिद्ध होती है। - घर में हमेशा स्वच्छ वातावरण बनाए रखें। जगह-जगह गंदगी ना फैलाएं इकट्ठी होने दे उसके लिए एक कूड़े दान पात्र रखें। और कूड़ेदान को भी मुख्य द्वार से दूर रखें अर्थात ऐसी जगह रखें जहां किसी को दिखाई ना दे।
- रसोई घर में पूर्ण स्वच्छता रखें क्योंकि वहीं से बहुत सारे संक्रमण रोग और नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा मिलता है।
- अपने पूजा घर को भी साफ स्वच्छ और सुंदर बना कर रखें और वहां सूर्य की सीधी रोशनी आए इसका विशेष ध्यान रखें देवी देवताओं की टूटी मूर्तियों को भी घर में ना रखें उन्हें उचित जगह पर विसर्जित कर दें।
घर के मुख्य द्वार पर सफेद रंग के विनायक की मूर्ति अथवा चित्र स्थापित करें इससे घर में सुख शांति समृद्धि बनी रहती है। - सूर्यास्त के समय किसी को भी दूध दहींं अन्य सामान मांगने पर ना दे, ऐसा करने पर घर की समृद्धि में बाधा आती है।
- घर में माह में एक बार मीठी खीर बनाएं और सपरिवार इकट्ठे बैठकर उसका सेवन करें यह खेल सबसे पहले घर के बुजुर्ग महिला को दें इससे महालक्ष्मी जल्दी प्रसन्न होती हैं।
- अपनी रसोई घर में कभी भी रात को झूठे बर्तन ना छोड़े यह घर में बहुत बड़ा वास्तु दोष है। जिसके कारण कई रोग मानसिक तनाव और नकारात्मक ऊर्जा को न्योता होता है और यह हमारे यश और वृद्धि को भी रोकता है।
- घर के बड़े बुजुर्गों से हमेशा आशीर्वाद लेते रहें यह कार्य सुख समृद्धि का प्रतीक होता है।
यह भी पढ़े- घर की इस दिशा में कूड़ेदान को कभी ना रखें, अन्यथा होगी हानि
यह भी पढ़े- नवविवाहित जोड़े के बेडरूम हेतु वास्तु टिप्स
Gorgeous
tips
जीवनोपयोगी वास्तुशास्त्र का अच्छा ज्ञान उपलब्ध करवाया है ।