हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल | Famous tourist places of Himachal Pradesh- हिमाचल प्रदेश भारत के उत्तर दिशा में स्थित है। जो की अपनी शान्त प्रकृति तथा अलौकिक प्राकृतिक सुन्दरता के लिए विश्व प्रसिद्ध है। यहां की पहाड़ी संस्कृति एवं रीति रिवाज सभी पर्यटकों को अपनी ओर खींचते हैं जो बहुत सारे धार्मिक स्थलों के लिए मशहूर है। इतने सुंदर पहाड़ों के नजारे हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते है। इन पहाड़ों के आंचल में हर कोई अपना जीवन जीना चाहता है। जी चाहता है कि इस दुनिया में ही विलीन हो जाए।
यह भी पढ़े- तुलसी एक फायदे अनेक
हिमाचल प्रदेश में रहने पर स्वर्ग जैसी अनुभूति होती है। यह दुनिया का सबसे शांतिप्रिय पर्यटन स्थलों का राज्य है जो आपके मन को रोज़मर्रा की चिंता से मुक्त कर देता है। यहाँ की संस्कृति की झलक भी आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। आप अपने सफर को यहां पर और भी रोमांचक बनाने के लिए ट्रैकिंग, स्किईंग, पर्वतारोहण पैराग्लाइडिंग राफ्टिंग इत्यादि एडवेंचर्स का लुत्फ भी उठा सकते है।
इस राज्य में 5 बहुत ही खूबसूरत नदियां है । जिसमें सतलुज, ब्यास ,रावी, चिनाब व यमुना जैसी नदियों का क्षेत्र है। प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण यह क्षेत्र आकर्षण का केंद्र बना हुआ है तो आइए आज हम आपको कुछ एक बेहतरीन जगहों के बारे में बताने का प्रयास करते हैं-
कुल्लू स्थित प्रसिद्ध मलाणा गांव
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मलाणा नामक एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यह एक धरोहर गांव है जहां पर्यटक दूर दूर से इसको देखने आते हैं। इसके एक ओर पार्वती घाटी दूसरी तरफ कुल्लू घाटी स्थित है। मलाणा गांव भौतिकवाद की दूनियां से प्रभावित नहीं है। यहां का खान-पान, रहन-सहन और संस्कृति बहुत प्राचीन है। यहां के लोग अपनी रीति-रिवाजों का बड़ी सख्ती के साथ पालन करते है। बहुत समय पहले इस गांव में जामलू नाम के ऋषि रहते थे। जिन्होंने इस गांव के नियम व कानून बनाए थे। अतः यह गांव ऋषि जामलू के लिए समर्पित है।
मलाणा गांव का इतिहास बहुत पुराना है। ऐसा माना जाता है कि जामलू ऋषि को आर्यों के समय से पहले भी पूजा जाता था। जामलू ऋषि का वर्णन वेद-पुराणों में भी प्राप्त होता है। मलाणा गांव की सामाजिक सरंचना यहां के ऋषि जामलू देवता के अविचलित विश्वास व् श्रद्धा पर टिकी हुई है। हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल में इसका किरदार बेहद अहम है। यह हिमालयी ग्रामीण क्षेत्र है। शांति व प्राकृतिक खूबसूरती का प्रतीक।
यह भी पढ़े- कैसे बढ़ाएं इम्यूनिटी
पर्यटन स्थल शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी
हिमाचल का बहुचर्चित पर्यटन स्थल शिमला माना जाता है शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी भी है ब्रिटिश राज में अंग्रेजों द्वारा 18 64 में शिमला को भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया गया था शिमला को पूरे विश्व में पहाड़ों की रानी के रूप में जाना जाता है यह बहुत ही आकर्षक एवं लोकप्रिय पर्यटन स्थल माना जाता है
शिमला चंडीगढ़ से लगभग 110 किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ों में स्थित है लोग यहां अपनी पर्सनल कार टैक्सी के माध्यम से अथवा रेल यान का भी आनंद लेते हुए आ सकते हैं। शिमला में प्रमुख रूप से देखने लायक स्थान शिमला का माल रोड रिज मैदान टॉय ट्रेन और औपनिवेशिक वास्तु कला बाजार यहां पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है साथ ही यहां पर विवाह के उपरांत लोग हनीमून मनाने और अपने परिवार वालों के साथ छुट्टियां बिताने के लिए विशेष रूप से आते हैं शिमला समुद्र तल से लगभग 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है शिमला शिमला रिज मैदान से ऊपर पहाड़ पर हनुमान जी का जाखू मंदिर अपने आप में आकर्षण का केंद्र है।
यह भी देखें- कोरोनावायरस Covid-19 से लड़ने में चाय करेगी आपकी मदद
पर्यटन स्थल मनाली
मनाली हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले एक पर्यटन स्थल है यह पीर पंजाल और धौलाधार पर्वत श्रृंखला के बीचो बीच बसा हुआ है। यह पर्यटन स्थल समुद्र तल से 1952 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है यह बहुत ही ठंडा एवं रमणीय स्थान के रूप में प्रसिद्ध है इस स्थान पर ज्यादातर वैवाहिक जोड़े तथा प्रेमी जोड़े तथा लोग अपने परिवार संग छुट्टियां व्यतीत करने आते हैं।
चंडीगढ़ से मनाली की दूरी लगभग 300 किलोमीटर के आस पास रहती है यहां आने के लिए लोग टैक्सी अथवा अपने पर्सनल कार तथा सरकारी बसों का प्रयोग कर सकते हैं
पर्यटन स्थल धर्मशाला
हिमाचल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है धर्मशाला जो कि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के अंतर्गत आता है धर्मशाला की दूरी कांगड़ा से लगभग 17 किलोमीटर है धर्मशाला कांगड़ा की धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर है स्थित है इस स्थान पर बौद्ध धर्म के अनुयाई दलाई लामा का निवास स्थान भी है जिसको देखने के लिए लोग देश विदेशों से आते रहते हैं। साथी यहां पर बहुत ही सुंदर क्रिकेट स्टेडियम भी है जिसको देखने के लिए अक्सर पर्यटक यहां आते रहते हैं।
धर्मशाला के समीप ही मैकलोडगंज नामक प्रसिद्ध स्थल है जहां पर भागसुनाग मंदिर है तथा यहां एक बहुत ही सुंदर झरना भी है। धर्मशाला घूमने जितने भी बैठक अथवा आगंतुक यहां आते हैं वह मैकलोडगंज के उक्त स्थानों पर अवश्य भ्रमण करने जाते हैं
पर्यटन स्थल मणिकर्ण
मणिकरण पर्यटन स्थल हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है। यह पर्यटन स्थल समुद्र तल से 1702 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। कुल्लू जिले से इसकी दूरी 40 किलोमीटर है। यह हिंदुओं और सिखों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। मणिकरण गर्म पानी के स्त्रोतों के लिए प्रसिद्ध है।
मणिकर्ण में आप किसी भी मौसम में जा सकते हैं। । परंतु जनवरी में यहां पर बर्फ गिरने के आसार रहता है। तब ठंड भी बहुत हो जाती है। मार्च माह के बाद से यहां का मौसम थोड़ा अनुकूल होने लगता है। बारिश में इस क्षेत्र की यात्रा खतरनाक हो सकती है। जाने से पहले मौसम विभाग की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
यह भी पढ़े–कोरोना से लड़ने और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करेगी हल्दी एवं हल्दी वाला दूध
यह भी पढ़े–– च्यवनप्राश से बढ़ाएं इम्यूनिटी (Increase immunity with Chyawanprash)