आत्मीय पाठक बन्धु एवं भगिनी,
हमारी वेबसाईट sanskritduniya.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। इस वेबसाईट पर संस्कृत क्षेत्र से सम्बन्धित सभी विषयों की जानकारी सरल एवं सहज रुप में उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। संस्कृत सीखने से लेकर अध्यात्मिक एवं धार्मिक लेखों के माध्यम से सारी जानकारीयाँ आपको देने का पूर्ण प्रयास किया जाता है।
इस वेबसाईट का मुख्य उद्देश्य संस्कृत भाषा तथा संस्कृत से सम्बन्धित सभी विषयों का यथा सम्भव प्रचार करना है। क्योंकि संस्कृत ही हमारी संस्कृति का परिचय कराती है, जो की ज्ञान-विज्ञान से ओत-प्रोत है। जैसा शास्त्रों में कहा भी गया है- “भारतस्य प्रतिष्ठे द्वे संस्कृतं संस्कृतिस्तथा।”
हमारी यह वेबसाईट संस्कृत हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में संस्कृत से सम्बन्धित सभी विषय जैसे- संस्कृत भाषा सीखना, ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र, आयुर्वेद शास्त्र, संस्कृत साहित्य एवं इतिहास आदि का ज्ञान आप तक पहूंचाने का सार्थक प्रयास कर रहे हैं।
इस साईट के माध्यम से हम एक लघु प्रयास कर रहें कि पाठकों को संस्कृत के अनेक विषयों से अवगत कराया जाये। हमारा पूर्ण प्रयास रहता है कि हम पाठकों की रुचि को ध्यान में रखते हुए पढ़ने एवं जीवनोपयोगी समाग्री प्रस्तुत करते रहें।
अणुसंकेत-sanskritduniya@gmail.com
Email : sanskritduniya@gmail.com